मुझको जब याद करना
बस बेसबब याद करना
तरसते दिन याद करना
बरसते शब याद करना
सुर तोलते थे कभी, पर खोलते थे कभी;
सारे बेताब तलब, मेरे लब याद करना
ताने तराने फसाने, आने जाने के बहाने;
कितनी जानें थी तुम वो सब याद करना
सिर्फ आवाज़ ओढ़के तेरी लेटा रहता था मैं
ज़र्द-ओ-सर्द रातें कभी, बेअदब याद करना
इशारों निगाहों की क़ैफ़-असर ज़बाँ तुम,
सुनो जब-जब जहाँ,
मुझको तब याद करना
मुझको जब याद करना
बस बेसबब याद करना
No comments:
Post a Comment