कहाँ लाए हो
पिया
अलग सारे
शहर मुहल्ले
कहाँ लाए हो
पिया
कैसे गुज़ारे
पहर निठल्ले
कहाँ लाए हो
पिया
लाए हो
पिया
कहाँ लाए हो
पिया
--
देखी नहीं थी
पहले कभी यूँ
सर उठाए रंग शाखे
रह गयी दंग आँखें
गहने कई
पहना गयी
आके बहारें
ज़ेवर इनके गल्ले
कहाँ लाए हो
पिया
--
हल्की सी आँखें
भारी सी यादें
बेवजह तंग आँखें
उलझी पतंग आँखें
उड़ न सकें
मुड न सकें
तू ही बता रे
ठहरें या निकल लें
कहाँ लाए हो
पिया
--
A song talking about the marvel and the discomfort, right after moving. :)
PS: Spring is beautiful.
पिया
अलग सारे
शहर मुहल्ले
कहाँ लाए हो
पिया
कैसे गुज़ारे
पहर निठल्ले
कहाँ लाए हो
पिया
लाए हो
पिया
कहाँ लाए हो
पिया
--
देखी नहीं थी
पहले कभी यूँ
सर उठाए रंग शाखे
रह गयी दंग आँखें
गहने कई
पहना गयी
आके बहारें
ज़ेवर इनके गल्ले
कहाँ लाए हो
पिया
--
हल्की सी आँखें
भारी सी यादें
बेवजह तंग आँखें
उलझी पतंग आँखें
उड़ न सकें
मुड न सकें
तू ही बता रे
ठहरें या निकल लें
कहाँ लाए हो
पिया
--
A song talking about the marvel and the discomfort, right after moving. :)
PS: Spring is beautiful.
No comments:
Post a Comment