कहने को तो हम साथ हैं
देखने को हम एक जैसे हैं
लेकिन तजुर्बो ने तेरे
तुझे किसी लंबे सफ़र पे
भेजा है
और मेरी ज़िंदगी ने मुझे
कहीं और
कहने को हम बोलते तो एक जैसे हैं
पर मसले अलग हैं
अल्फ़ाज़ एक जैसे
पर मतलब अलग हैं
ऐसे में हम एक जगह पहुँचते कैसे
हम हम-उम्र तो हैं
पर दोनों मे
अपने अपने उमरों का फासला जो है
तुम्हें माँगना सिखाया है
मुझे देना
तुम्हें चलना
मुझे संभालना
तुम्हें उड़ना
मुझे मुड़ना
तुम्हें खुद पे फक़्र सिखाया है
मुझे बस फिक़्र
तभी तुम
लोगों को
फरिश्ते नज़र आते हो
और मैं...
मैं लोगों को
नज़र आती ही कहाँ हूँ!
--
I was thinking about the lingering heartache when one is treated all along as a lesser being. The heartache of being invisible to the world. Though sexism and patriarchy informed this thought. This could as well be about race. About religion. About caste. About class. About ability. About identity.
As Damini remarked, we are sent/send such different messages about our places in the world - our abilities, our rights. What we owe. What we deserve. What we can do and desire. What we can expect and ask from life!
देखने को हम एक जैसे हैं
लेकिन तजुर्बो ने तेरे
तुझे किसी लंबे सफ़र पे
भेजा है
और मेरी ज़िंदगी ने मुझे
कहीं और
कहने को हम बोलते तो एक जैसे हैं
पर मसले अलग हैं
अल्फ़ाज़ एक जैसे
पर मतलब अलग हैं
ऐसे में हम एक जगह पहुँचते कैसे
हम हम-उम्र तो हैं
पर दोनों मे
अपने अपने उमरों का फासला जो है
तुम्हें माँगना सिखाया है
मुझे देना
तुम्हें चलना
मुझे संभालना
तुम्हें उड़ना
मुझे मुड़ना
तुम्हें खुद पे फक़्र सिखाया है
मुझे बस फिक़्र
तभी तुम
लोगों को
फरिश्ते नज़र आते हो
और मैं...
मैं लोगों को
नज़र आती ही कहाँ हूँ!
--
I was thinking about the lingering heartache when one is treated all along as a lesser being. The heartache of being invisible to the world. Though sexism and patriarchy informed this thought. This could as well be about race. About religion. About caste. About class. About ability. About identity.
As Damini remarked, we are sent/send such different messages about our places in the world - our abilities, our rights. What we owe. What we deserve. What we can do and desire. What we can expect and ask from life!
No comments:
Post a Comment