Wednesday, September 07, 2016

337. तस्वीरें

मुझे
अकेले न छोड़ो
यहां

जब भी तुम चले जाते हो
सांस लेने लगती हैं
तस्वीरें
जो टंगे हैं दीवारों पर
ज़िंदा होने लगती हैं

इनकी चीखती नज़रें
पीछा करती हैं
मेरी
हर कहीं

सारे राज़ तेरे
सारे अफ़सोस अपने
बताती हैं मुझे
जबरदस्ती

बड़ी बातूनी हैं
ये तस्वीरें
तेरी

यहां
अकेले न छोड़ो
मुझे

No comments: