Tuesday, January 05, 2016

273. दुआ

आसमाँ वाले
आसमाँ वाले

आज आजा
आज़मा जा
आसमाँ से
आज आजा

आसमानों
से जो गूँजे
दास्ताँ हैं
सारे तेरे

कैसे पहुँचें
इतने ऊँचे
आसमाँ हैं
सारे तेरे

जान जाए
जो मैं सुन लूँ
आहट तेरी
जान जाए

जान जाए
जो तू देखे
हालत मेरी
जान जाए

तेरी रहमत में
वो पुरानी
इश्क़ फिर से
देख लूँ मैं

तेरी कुद्रत में
इक नूरानी
इश्क़ फिर से
सीख लूँ मैं

सारी राहों में
ज़र्दी भर दे
तेरे नूर के
तेरे नूर के

सारी रूहों पे
पर्दे कर दे
तेरे नूर के
तेरे नूर के

आसमाँ से
आस सुन ले
आह भर लें
आँख भर दे

आज आजा
आज़मा जा
आसमान से
आज आजा

आसमाँ वाले
आसमाँ वाले

No comments: