सहमी सी
निकलती है
हर रात
जब हर कोई सो जाता है
पर झील में
खुद की परछाई देखती है
तो
इतराती है
जानती है
वो कितनी खूबसूरत है
और हाँ,
काफ़ी fashionable
भी तो है
रोज़ style
बदलती रहती है
कभी बादलों की stole
पहनके निकलती है
कभी अपना रोशन चेहरा
काले scarf में
आधा छुपाके
आसमान के ramp पे
catwalk करती है
अकेले में
हर शब
यूँ ही
हिम्मत जुटाके
छुप छुपके
निकलती है
बावरी
डरती है
कहीं
कोई उसे style मारते
देख ना ले
लोग कहते हैं
रातों में
लड़कियों का अकेला
निकलना ठीक नहीं
---
Bravely reclaiming public spaces.
Sky is as much yours as of others'.
Night is as much yours as others'.
निकलती है
हर रात
जब हर कोई सो जाता है
पर झील में
खुद की परछाई देखती है
तो
इतराती है
जानती है
वो कितनी खूबसूरत है
और हाँ,
काफ़ी fashionable
भी तो है
रोज़ style
बदलती रहती है
कभी बादलों की stole
पहनके निकलती है
कभी अपना रोशन चेहरा
काले scarf में
आधा छुपाके
आसमान के ramp पे
catwalk करती है
अकेले में
हर शब
यूँ ही
हिम्मत जुटाके
छुप छुपके
निकलती है
बावरी
डरती है
कहीं
कोई उसे style मारते
देख ना ले
लोग कहते हैं
रातों में
लड़कियों का अकेला
निकलना ठीक नहीं
---
Bravely reclaiming public spaces.
Sky is as much yours as of others'.
Night is as much yours as others'.
No comments:
Post a Comment